
नमस्कार! दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग अपना Mobile Phone चलाते तो है, लेकिन हम सभी लोगों का मोबाइल फोन कुछ समय बाद Hang होने लगता है! ऐसा क्यों होता है? और हम इसे कैसे कम कर सकते हैं? आज हम इस आर्टिकल में यही सब जानेंगे!
तो दोस्तों सबसे पहले यह बात करते हैं कि हमारे मोबाइल फोन आखिर Hang क्यों होते हैं?
PROBLEM:-हमारे Mobile Phone के Hang होने का सबसे बड़ा कारण है Third party Applications, यह वों Applications है जो Google Playstore के अलावा हम लोग अपने Mobile Phones में Install करते हैं! इन सभी से होता यह है कि जो यह Third Party Applications होती है इसमें बहुत सारे Bugs होते हैं जिसके कारण हमारा मोबाइल फोन इन सभी Applications को Install करने से पहले हमें एक pop up भी देता है जिसमें यह लिखा होता है कि क्या आप इस Application को Install करना चाहते हैं?
और हम वहां पर Allow के Option पर Click कर देते हैं जिससे हम लोगों के मोबाइल फोन में काफी ज्यादा छोटे-छोटे shortcuts बन जाते हैंi जिससे हमारे मोबाइल फोन की Cache Memory भरने लग जाती है और जब यह मेमोरी हमारे मोबाइल फोन में फुल होती रहती है उस समय पर हमारे मोबाइल फोन के सभी Processes slow होने लग जाते हैं और हमारा मोबाइल फोन Hang होने लगता हैi
SOLUTION 1.अब मैं आप लोगों को यह बता देता हूं कि आप लोग अपनी Cache Memory को भरने से कैसे बचा सकते हैं जिससे होगा यह कि आप लोगों के Mobi9le Phone Process slow नहीं होगे और आप लोगों का मोबाइल फोन Hang होने से बच जाएगाI
उसके लिए आप लोगों को जो भी मोबाइल Mobile Phone Application Install करना हो, उसे Google Playstore से ही करें जिससे आप लोगों को एक साफ-सुथरा Mobile Application मिलेगा और उससे आप लोगों का मोबाइल hang होने का chance बहुत कम हैI
SOLUTION 2. अपने मोबाइल फोन की Internal Memory को खाली रखने की कोशिश करेंI मेरे कहने का अर्थ यह है कि अपने मोबाइल फोन में Memory card का इस्तेमाल करें जिससे आप लोगों के मोबाइल फोन का Data दो हिस्सों में बंट जाएगा और आपके Mobile Phone का Load कम हो जाएगाI
SOLUTION 3. अपने मोबाइल फोन में चलने वाले Background Applications को बंद कर दें जिससे आप लोगों की मेमोरी रिजर्व नहीं रहेगी और आपके मोबाइल फोन की RAM बेहतरीन तरीके से काम कर पाएगी जिससे आपका मोबाइल फोन बहुत कम Hang होगाI
तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बस यही बताना चाहता था कि आप लोग कैसे अपने मोबाइल फोन को Hang होने से बचा सकते हैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आएगाI और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी Share कर सकते हैं अगर उनके मोबाइल फोन में भी Hang होने की समस्या हैI
अगर आप लोग इस तरीके के और आर्टिकल भी देखना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहेI
MORE ARTICLES:-
https://trendsaints.com/i-phone-11i-phone-11-pro-prices-specs-and-more-in-hindi/